चमोली सांख्यिकी विभाग के संविदा कर्मचारी मनमोहन सिंह रावत पर साथी विभागीय कर्मचारी संचित तिवाड़ी ने घोंपा चाकू , डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर।
चमोली : गोपेश्वर सांख्यिकी विभाग के संविदा कर्मचारी मनमोहन सिंह रावत व साथी विभागीय कर्मचारी संचित तिवाड़ी जिला मुख्यालय के पास कोंज पोतली गाँव में एक शादी समारोह में गये थे जहां दोनों के बीच आपसी विवाद हो गया इस दौरान साथी विभागीय कर्मचारी संचित तिवाड़ी ने अचानक अपने साथी कर्मचारी मनमोहन सिंह रावत पर चाकू घोंपा दिया और चाकू से उसके शरीर पर कई बार लगातार वार किये । इस दौरान वहाँ किसी तरह से लोगों ने मनमोहन को संचित तिवाड़ी से बचाया और घायल कर्मचारी को जिला चिकित्सालय पहुँचाया ,जहां डॉक्टरों ने घायल मनमोहन को चेकअप करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया ।वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक करवाई की जा रही है ।