Uttarakhand Panchkedar : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Uttarakhand Panchkedar : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
उत्तराखंड ( रुद्रप्रयाग )आज बुधवार, 21 मई को कर्क लग्न पूर्वाह्न 11:30 बजे शुभ मुहूर्त पर विधि- विधान से ऊं नम् शिवाय के उदघोष के साथ द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खुल गए हैं। इस अवसर पर तीन सौ से अधिक तीर्थयात्री और स्थानीय श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने।
श्री मद्महेश्वर मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। कपाट खुलने की प्रक्रिया साढ़े दस बजे से शुरू हो गई थी, इस दौरान भगवान मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली मंदिर प्रांगण में पहुंच गई थी।
विधि-विधान से खोले गए कपाट
पूजा-अर्चना और विधि-विधान पूर्वक साढ़े ग्यारह बजे पूर्वाह्न को श्री मद्महेश्वर जी के कपाट तीर्थयात्रियों के लिए दर्शनार्थ खोले गए। कपाट खोलने के बाद पुजारी शिवलिंग स्वामी ने भगवान मद्महेश्वर जी के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से श्रृंगार रूप दिया।
इसके साथ ही पहले श्रद्धालुओं ने निर्वाण दर्शन और तत्पश्चात श्रृंगार दर्शन किए। इससे पहले भगवान मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली ने भंडार और बर्तनों का निरीक्षण किया ।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट खुलने पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आशा जताई कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान मद्महेश्वर जी के दर्शन को पहुंचेंगे।