
चारधाम यात्रा को लेकर चमोली जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
चमोली : आगामी चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला सभागार में यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों के साथ बैठक की। इस दौरान हितधारकों द्वारा दिए गए सुझावों पर समीक्षा की गई और बद्रीनाथ में बिजली, पानी तथा सीवर की समस्या को लेकर आवश्यक कदम उठाए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर जल संस्थान ने 2 करोड़ के वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं, सीवर का काम भी शुरू हो गया है और विद्युत आपूर्ति भी सुचारू कर दी गई है। उन्होंने पीआईयू को तीर्थ पुरोहित आवास के 5 ब्लॉक मई तक पूर्ण करने और अन्य ब्लॉकों के कार्यों को शुरू कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को बद्रीनाथ का ट्रैफिक प्लान बनाने और अवैध तरीके से मंदिर दर्शन कराने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा पंजीकरण को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, एसडीएम चमोली राज कुमार पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी और हितधारक मौजूद रहे।