
बॉर्डर एरिया :- नीती घाटी में सुराईथोटा से दो किमी आगे चट्टान से पत्थर गिरने से दो दर्जन से अधिक बकरियों की मौत और कई बकरियाँ घायल ।
पशुपालन विभाग के डॉ0 व् कर्मचारी मौके के लिए रवाना।
चमोली : बॉर्डर एरिया नीती घाटी में अधिक बारिश के चलते सुराईथोटा से दो किमी आगे ग्वाड़ गांव के पास चट्टान से पत्थर गिरने से दो दर्जन से अधिक बकरियों की मौत हो गई है और बताया जा रहा है कि कई बकरियाँ घायल भी हुई हैं।
घटना आज सुबह की बताई जा रही है जब पालसी अपनी भेड़-बकरियों को चरान के लिए ले जा रहा था तभी उसी दौरान सुराईथोटा से दो किमी आगे ग्वाड़ गांव के पास, एकाएक सड़क के ऊपर चट्टान से पत्थर गिरने शुरू हो गये जिसमें दो दर्जन से अधिक बकरियों की मौक़े पर ही मौत हो गई है और कई बकरियाँ घायल हो गई हैं। पशुपालन विभाग के डॉ0 व् कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गये हैं । आपको बता दें कि गर्मियों के सीजन में स्थानीय चरवाह सैकड़ों भेड़-बकरियों को उच्च हिमालय में ले जाते हैं ।और बुग्यालों में लगभग छ: महीने रहते हैं ।