
चमोली : आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए चमोली पुलिस द्वारा लगातार जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, के लिए जनपद में कई जगहों पर ताबड़ तोड़ छापेमारी की गई ।
पुलिस द्वारा जनपद में पूरी तरह आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु एवं अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार की जारी है। जनपद में पुलिस के द्वारा तीन अलग-अलग थाना के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है ।
थाना नंदा नगर में पुलिस द्वारा प्रदीप सिंह उर्फ प्रताप सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी ग्राम बुरा तहसील घाट चमोली उम्र 31 वर्ष के विरुद्ध 110 गुंडा एक्ट में कार्यवाही की गयी है ,अभियुक्त के विरूद्ध कई मामलों में चमोली एवं उत्तर प्रदेश में अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
(1) मुकदमा अपराध संख्या 37/14 धारा 08/20 NDPS एक्ट चालानी थाना कोतवाली चमोली।
(2) मुकदमा अपराध संख्या 43/23 धारा 420 IPC 08/20 NDPS व 03/25 आर्म्स ACT एक्ट चालानी थाना रेहड़ जिला बिजनौर।
(3) मुकदमा अपराध संख्या 09/24 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 चलानी थाना रेहड़ जिला बिजनौर।
वहीं कोतवाली कर्णप्रयाग में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अमन हुसैन पुत्र/ लतिफ हुसैन निवासी बुचड गली, न्यू विकास कॉलोनी जिला पौडी गढ़वाल को 02 पेटी (96 पव्वे) McDowell मार्क अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
और थाना थराली में पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानती वारण्ट के आदेश के अनुपालन में एम0वी0एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी राहुल पुत्र दयाराम निवासी निलाड़ी नारायणबगड़ थाना थराली को गिरफ़्तार किया गया।
चमोली पुलिस द्वारा जनपद में आपराधिक संलिप्तता में पाये जाने वाले व्यक्तियों पर लगातार कार्यवाही की जारी रही है ।