चमोली रूस यूक्रेन युद्ध के बाद भारत सरकार यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों को सुरक्षित अपने देश लाने की बात कर रहे हैं, चमोली जिले से अभी तक दो लड़कियों का पता लग पाया है कि यह दोनों लड़कियां यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए जा रखे हैं एक दशोली ब्लॉक के मजोठि गांव की योगिता पुत्री हीर सिंह फर्स्वाण और दूसरी गैरसैण ब्लॉक की कनुप्रिया नेगी पुत्री प्रदीप सिंह नेगी है ।
अभी तक चमोली पुलिस प्रशासन के पास इन 2 छात्रों का यूक्रेन में होना पाया गया है, युद्ध के हालात के बाद योगिता के पिता भी अपनी बच्ची को लेकर चिंतित है उन्होंने बताया कि उनकी बेटी यूक्रेन से एमडी की पढ़ाई कर रही है उसका फोर्थ ईयर है और यूक्रेन के कीव शहर के तरस कॉलेज में मेडिकल कोर्स कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार से अपेक्षा करते है कि उनकी बच्ची सुरक्षित वतन लौटे।
डीएम हिमांशु खुराना का कहना है कि अभी तक यूक्रेन में चमोली से दो बच्चों की सूचना हमारे पास आई है जो कि मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए वहां गई हैं,
वहीं एसपी श्वेता चौबे का कहना है कि दो मेडिकल की छात्राएं हैं एक दशोली ब्लॉक की है और दूसरी गैरसैंण ब्लॉक की है यह दोनों बच्चे मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गई है !और एसपी ने जनता से अपील की है कि जिस किसी का भी बच्ची या लड़का यूक्रेन में नौकरी या पढ़ाई करने के लिए गया है तो वह प्लीज 112 न0 पर हमें सूचित करें और इस व्हाट्सएप न0 9458322120 पर उनकी डिटेल हमें भेजें ताकि हम अपने उच्च अधिकारियों को उनकी जानकारी सही तरीके से भेज सकें।