
चमोली : जनपद के सीमांत विकास खंड जोशीमठ के नीती घाटी के सबसे दूरस्त गांव द्रोणागिरी के डॉक्टर धीरज सिंह कुंवर ने देश के सर्वोच्च परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)में 959 रेंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की।
आपको बता दे कि डॉक्टर धीरज सिंह कुंवर का जन्म 24 अक्तूबर 1997 को जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में हुआ बचपन से ही डॉक्टर धीरज सिंह कुंवर पढ़ने लिखने में अब्बल थे। पिता प्रोo धन सिंह कुंवर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यरत है और माता श्रीमती सावित्री देवी कुंवर गृहणी है परिवार में धीरज तीन भाई बहिनों में सबसे छोटे है।इनकी प्रारंभिक शिक्षा जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में हुई उसके बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा धीरज ने
St. Theresa School हल्द्वानी से पास किया उसके बाद धीरज ने एमबीबीएस की पढ़ाई मेडिकल कॉलेज मौलाना आजाद नई दिल्ली से की ।और आज देश के सर्वोच्च परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग में धीरज का चयन हुआ है। ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह राणा कहते हैं कि डॉक्टर धीरज सिंह कुंवर की इस उपलब्धि पर हम समस्त नीती माणा घाटी व जनपद चमोली को गर्व है।