
डीएम सविन बंसल ने पेश की मानवता की मिसाल
देहरादून : डीएम सविन बंसल ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने असहाय और अनाथ राजू की मदद के लिए तत्परता दिखाई, जो गर्म पानी से जलने के कारण असहनीय पीड़ा से गुजर रहा था। राजू ने बताया कि उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे और वह दर-दर भटक रहा था।
डीएम सविन बंसल ने राजू की मार्मिक व्यथा सुनी और बिना वक्त जाया किए उसके इलाज के लिए डॉक्टर से बात की। उन्होंने राजू को तत्काल प्रशासन के सारथी वाहन से चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां अब राजू के अधजले हाथ का इलाज हो रहा है।
*राजू की कहानी*
राजू ने बताया कि वह चमोली जनपद के पांडुकेश्वर स्थित एक होटल में मजदूरी पर काम कर रहा था। एक दिन अचानक उसके हाथ में गरम पानी गिरने से उसका पूरा हाथ जल गया। उपचार के लिए दर-दर ठोकरें खाता रहा, लेकिन जब कहीं से भी मदद नहीं मिली, तो वह देहरादून डीएम के पास आया। डीएम सविन बंसल ने उसकी पीड़ा को समझा और उसे सहारा दिया।