उत्तराखंड

डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत करोड़ों रुपए की विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास

खबर को सुने

पौड़ी गढ़वाल : 06 अगस्त 2024 प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत करोड़ों रुपए की विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थलों पर पौध रोपण भी किया।

 

मंगलवार को मंत्री ने  28 लाख 14 हजार की लागत बनने वाले जुनियर हाईस्कूल सलौन भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद भैरोंखाल में बाबा भैरवनाथ  के दर्शन करने के साथ-साथ  बाबा भैरवनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं पैठाणी के अंतर्गत ग्राम सभा सोटी में मछली पालन का निरीक्षण करते हुए कहा कि मछली पालन के माध्यम से स्वरोजगार कर रहे वीरेंद्र सिंह का यह  साहसी कदम है जो स्थानीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है। उन्होंने अन्य लोगों को भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेते हुए रोजगार से जुड़ने को कहा । इसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरपालीसैंण के  निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए।

 

मंत्री ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय तरपालीसैंण का निरीक्षण करते हुए हाॅस्टल इंचार्ज को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आवश्यक निर्देश  दिए। इसके बाद उन्होंने   01 करोड़ 52 लाख से कुठखाल में नव स्थापित राजकीय इंटर कॉलेज के नव स्वीकृत भवन,  29 लाख 75 हजार से प्राथमिक विद्यालय कुचौली के नव स्वीकृत भवन, 22 लाख 60 हजार  से राजकीय इंटर कॉलेज रिस्ती के कम्प्यूटर कक्ष,  9 लाख 83 हजार से चंगीन-कुठखाल मोटरमार्ग से दूंणी अनु० बस्ती के लिए मोटरमार्ग व 48 लाख की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज गुलियारी के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला एवं भवन का अनुरक्षण/ मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया।

 

उन्होंने कहा राज्य सरकार बच्चों को शिक्षा के लिए बेहतर और सशक्त परिवेश देने के प्रति संकल्पबद्ध है। इस दौरान उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज कुठखाल में  आयोजित कार्यक्रम के दौरान पं० दीनदयाल उपाध्याय कृषक कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क ब्याज दर पर चैक बांटे। साथ ही उन्होंने विभिन्न विद्यालय में पौधारोपण भी किया।  उन्होंने कहा कि सभी लोग एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं।

 

मौके पर यूसीबी के पूर्व अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत सहित  अमर सिंह नेगी ,कौशल्या भट्ट ,वीरेंद्र सिंह रावत व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!