चमोली : में दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश ने जहां बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह भूस्खलन से बंद हुआ है वही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और चमोली के ऊँचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है ।
नीती घाटी के ऊँचाई वाले क्षेत्रों , हेमकुंड साहिब व बद्रीनाथ की पहाड़ियों में बर्फबारी हो रही है और निचले इलाकों में रुक रुक कर बारिश जारी है । साथ ही बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे पर कमेड़ा , नंदप्रयाग, छिनका, में मलबा आने से अवरूद्व है ।
वहीं बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टंगणी पागलनाला के पास वाहन के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरा है ।हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ है ।
बारिश के चलते राजमार्ग जगह जगह अवरूद्व हो रहा है ,और राजमार्ग पर कही जगहों पर लंबा जाम भी लग रहा है और इससे तीर्थ यात्री भी परेशान हो रहे हैं।हालाँकि पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की गई है की यात्री बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें ।