अपराधउत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार: पूर्व विधायक के पुत्र के 3 शस्त्र लाईसेंस निरस्त

खबर को सुने

हरिद्वार: पूर्व विधायक के पुत्र के 3 शस्त्र लाईसेंस निरस्त

हरिद्वार : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पुत्र दिव्य प्रताप सिंह के 3 शस्त्र लाईसेंस निरस्त कर दिए हैं। यह कार्रवाई दिव्य प्रताप सिंह द्वारा एक व्यक्ति को अपने लाईसेंसी पिस्टल/रिवाल्वर से डराने-धमकाने और मारपीट करने के आरोप में की गई है।

15 नवंबर 2025 को श्री आर० यशोर्धन पुत्र श्री एस० रामस्वामी निवासी 102 पुराना मसूरी रोड थाना राजपुर की तहरीर पर मु०अ०सं० 217/2025 धारा-115(2)/351(1)/324(4) बी०एन०एस० बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
विवेचना के दौरान बयान वादी व गवाह और सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से अभियुक्त दिव्य प्रताप सिंह पुत्र कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन निवासी रंगमहल कस्बा लंढौरा थाना कोतवाली मंगलौर, तहसील रुड़की जिला हरिद्वार हाल निवासी 14 ए लंढौरा हाउस मोहिनी रोड़ थाना डालनवाला, जिला देहरादून का नाम प्रकाश में आया।
-अभियुक्त दिव्य प्रताप सिंह ने अपने लाईसेंसी पिस्टल/रिवाल्वर का दुरूपयोग किया और वादी व पीड़ित निशान्त यादव का वाहन कार रोक कर उसके साथ मारपीट की।
-विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा-126/352 बी०एन०एस० व धारा-30 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गयी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुलिस आख्या का अध्ययन किया और लाईसेंस धारक दिव्य प्रताप सिंह के 3 शस्त्र लाईसेंस निरस्त करने के आदेश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!