चमोली : चारधाम यात्रा प्रारम्भ होते ही हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री बद्रीनाथ धाम दर्शन हेतु पहुँच रहे हैं , यही कारण है कि राज्य सरकार चारों धामों में एक दिन में आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या सीमित की गई है, अब बद्रीनाथ धाम में एक दिन में 16 हज़ार यात्री ही रजिस्ट्रेशन के साथ दर्शन कर सकेंगे साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बिना रजिस्ट्रेशन के चारधाम यात्रा पर आने की अनुमति नहीं है।
श्री बद्रीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को वहाँ पहुँचने पर किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा जनपद के प्रवेश बैरियरों पर चैकिंग के सख़्त निर्देश दिये गए हैं।
पुलिस उपाधीक्षक यातायात नताशा सिंह ने जनपद के प्रवेश बैरियर गौचर एवं मण्डल बैरियर पर चैकिग जारी की है और पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार द्वारा गौचर बैरियर एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा मण्डल बैरियर पर नियुक्त रहकर सभी यात्रा वाहनों को रोककर यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चैक किए जा रहे हैं साथ ही
जिन यात्रियों के पास बद्रीनाथ धाम जाने का रजिस्ट्रेशन नही है तो उनकी गाड़ियों को वापस भेजा जा रहा है ऐसे बिना रजिस्ट्रेशन के कई यात्रियों की गाड़ियों को चकिंग के दौरान गौचर से पुलिस द्वारा वापस लौटाया गया है ।