
चमोली में पति ने पत्नी की हत्या कर शव नाले में दबाया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
चमोली : विकासखंड नारायण बगड़ के छैकुड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने पत्नी की हत्या कर शव को नाले में दबा दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

महावीर प्रसाद देवली (55) की पत्नी दमयंती देवी (51) से 24 नवंबर को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। गुस्से में आकर महावीर ने पत्नी पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद, उसने शव को गांव से आधा किलोमीटर दूर एक नाले में पत्थरों से दबा दिया।
इस घटना पर दमयंती देवी के बेटे विनय देवली ने 25 नवंबर को पुलिस में अपनी मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और महावीर से पूछताछ की। शुरुआत में महावीर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उसके बाद पुलिस ने महावीर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 37/25, धारा-103(1) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
एसपी चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने कहा यह एक हृदयविदारक घटना है, घरेलू तनाव और गुस्से में उठाए गए कदम कभी-कभी जीवनभर का पश्चाताप बन जाते हैं। ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध चमोली पुलिस कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।जनपद पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील है। किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीड़न और अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



