उत्तराखंड

गोपेश्वर नगर के ठीक नीचे भूस्खलन से आवासीय भवनों को खतरा ,लोगों में दहशत का माहौल…..

खबर को सुने

चमोली : रविवार से चमोली में मूसलाधार बारिश का सितम सोमवार तक बदस्तूर जारी रहा ,बारिश चमोली में कहर बरपा रही है, बारिश से जगह जगह भूस्खलन हो रहा है ।

चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर नगर के नीचे विकास नगर में पिछले एक साल से बारिश के मौसम में लगातार भू धसाव हो रहा है ,यहां पर आवासीय भवनों को खतरा बना हुआ है लोग रात भर जगे हुए हैं प्रभावितों का कहना है कि अगर इस को जल्द से जल्द रोका नहीं गया तो यह भूस्खलन सारे भवनों तक पहुंच जाएगा और अभी तक इस भू धंसाव में दो भवन ढह गए हैं पूरी तरह और तीन भवन भी इसकी जद में आ चुके हैं और भी भवनों को ख़तरा लगातार बना हुआ है ।

और जो आसपास के जो लोग हैं उन में दहशत का माहौल बना हुआ है लोग रातों को सो नहीं पा रहे हैं उन्हें अपने मकान जाने का खतरा बना हुआ है ।

सोमवार की रात्रि बारिस से विकास नगर में दो मकानों की नीव ढह जाने से भवन स्वामी दहशत में आ गए और प्रभावितों ने गोपेश्वर नगर पालिका की अध्यक्ष पुष्पा पासवान को दूरभाष पर जानकारी दी और अध्यक्ष तुरंत अपनी टीम के साथ प्रभावितों की मदद के लिय मौक़े पर पहुँची और पालिका के माध्यम से फिलहाल के लिए तिरपाल की व्यवस्था की और पानी निकासी के लिए पाइप की व्यवस्ता की है लेकिन भूस्खलन 500 मीटर के पूरे एरिया में जारी है ।
वहीं अध्यक्ष पुष्पा पासवान का कहना है की हमारी सरकार द्वारा विकास नगर भूस्खलन ट्रीटमेंट के लिए 33 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है जिसमें कारवाई जारी है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!