चमोली : पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ जी की कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है ।
चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली आज मंगलवार 17 मई को पूजा-अर्चना के बाद उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित अपने ग्रीष्मकालीन गद्दी स्थल के लिए रवाना हो गयी है। इस दौरान हज़ारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे मुख्य पुजारी हरीश भट्ट ने बताया कि भगवान रुद्रनाथ जी की डोली अपनी शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ के लिए रवाना हो गई है आपको बतादें कि चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ में भगवान शिव के मुखारविंद लिंग के दर्शन होते हैं इसलिये पंच केदारों में रुद्रनाथ जी का स्थान प्रमुख माना जाता है ।
शीतक़ालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर में हज़ारों भक्तों के जयकारे के साथ श्री रुद्रनाथ जी की डोली हिमालय के लिए प्रस्थान हुई,आज 17 मई को डोली रात्रि विश्राम ल्वींटी बुग्याल में करेगी ,18 मई को दिन में डोली श्री रूद्रानाथ मंदिर में पहुँचेगी ,और 19 मई को ठीक ब्रह्ममूर्त में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट आम श्रदालुओं के लिए खोल दिए जाएँगे यहाँ पहुँचने के लिय 22 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करनी पड़ती है जो की अति दुर्गम यात्रा मानी जाती है ।