उत्तराखंड
जोशीमठ में बाईपास निर्माण के दौरान बड़ा हादसा: पहाड़ी दरकी, मजदूरों को भागकर जान बचानी पड़ी। देखें वीडियो
जोशीमठ में बाईपास निर्माण के दौरान बड़ा हादसा: पहाड़ी दरकी, मजदूरों को भागकर जान बचानी पड़ी
चमोली : जोशीमठ में हेलंग मारवाड़ी बाईपास के निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया, जिससे मजदूरों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना में एक मशीन क्षतिग्रस्त हो गई और एक दर्जन से अधिक पेड़ भी नुकसान हुआ है ।
यह हादसा 12 अक्टूबर को हुआ जब सड़क निर्माण में लगे मजदूर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण में लगी एजेंसी के द्वारा किए जा रहे ब्लास्टिंग के कारण आसपास की पहाड़ी लगातार कच्ची होती जा रही है, जिससे बाईपास निर्माण के आसपास भूकटाव बढ़ने लगा है।
सूत्रों के अनुसार, सड़क निर्माण में लगी एजेंसी गुपचुप ब्लास्टिंग कर रही है, जिससे सेलंग और जोशीमठ नगर में एक बार फिर से खतरा मंडराने लगा है।