उत्तराखंड

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का जिला सम्मेलन सम्पन्न

सम्मेलन में पत्रकार हितों पर की गई चर्चा

खबर को सुने

चमोली : कर्णप्रयाग स्थित कृष्णा पैलेस होटल में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखण्ड का सम्मेलन संपन्न हुआ,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शंकराचार्य के प्रतिनिधि के रूप में स्वामी मुकुंदानंद ,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शास्त्री,महामंत्री विश्वजीत नेगी,ज़िलाध्यक्ष पुष्कर चौधरी,संरक्षक महिपाल गुसाई,वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी,महामंत्री कमल नयन सिलोड़ी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

साथ वरिष्ठ पात्रकारों को किया गया समानित

कार्यक्रम दौरान जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से आये पत्रकारो को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कार्यक्रम के दौरान रमेश पहाड़ी ,ललिता प्रसाद लखेड़ा, दिनेश थपलियाल, डिगपाल गुंसाईं , शेखर रावत , जगदीश पोखरियाल, हरेंद्र बिष्ट ,गोपी डिमरी को साल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

कल्याण कोष में 10 लाख की  धनराशि दी जाय

सम्मेलन में पत्रकारों ने तहसील स्तर पर श्रमजीवी पत्रकारो की मान्यता,बुजुर्ग पत्रकारो की पेंशन,सहित पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा,व पत्रकार की दुर्घटना के दौरान असमय मृत्यु के दौरान पत्रकार कल्याण कोष से दी जाने वाली धनराशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कराने को लेकर भी चर्चा की गई।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री ने पत्रकारो से हित से जुड़े प्रकरणों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन पत्रकारो को दिया।कार्यक्रम में हंस फ़ाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला व भोले जी महाराज की ओर से पत्रकारों को छाते व शाल भेट किए गए।

 

कार्यक्रम में इनको सौंपी जिमेदारी

प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने ज़िला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संप्रेक्षक पद पर दबी जुबा समाचार पत्र के संपादक जगदीश पोखरियाल,ज़िला उपाध्यक्ष पद पर ईटीवी भारत के पत्रकार गिरीश चंदौला,हिंदुस्तान समाचार पत्र के कर्णप्रयाग प्रभार लक्ष्मी कुमेडी,वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन की नियुक्ति की,साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर सोनिया मिश्रा,सचिव पद शाह टाइमस के रणजीत नेगी ,कार्यकारिणी सदस्य पद पर कुल 13 सदस्यों में उमाशंकर बिष्ट,प्रकाश रावत,जितेंद्र पवार,हरिप्रसाद पुरोहित,संदीप कुमार,राकेश डोभाल,मोहन गिरी,खुशहाल असवाल,कालिका प्रसाद,यशवंत राणा,ईश्वर राणा,गोवर्धन प्रसाद डिमरी नियुक्त हुए।वरिष्ठ पत्रकार दिनेश थपलियाल और हरेंद्र बिष्ट,को प्रदेश कार्यकारिणी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए वाणी टुडे के संपादक अरुण मैठानी का नाम प्रस्तावित किया गया।

कार्यक्रम में प्रदीप भंडारी , महादीप पवार , मनोज बिष्ट,दीपक साहा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन अरुण मैठानी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!