चमोली : दस मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है जिसको देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना के द्वारा चमोली की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है और चुनाव की मतगणना के लिए तैनात मतगणना कर्मियों की उपस्थिति में पहला रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में किया गया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 287 मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया। जिसमें 171 ईवीएम मतगणना कार्मिक एवं 116 पोस्टल बैलेट मतगणना कार्मिक शामिल है। और जिले की तीनों विधानसभाओं की मतगणना 10 मार्च को पीजी कालेज परिसर गोपेश्वर में करायी जाएगी।
कार्मिकों के रेंडमाइजेशन के दौरान सीडीओ वरुण चौधरी,एडीएम हेमंत वर्मा,परियोजना निदेशक आनंद सिंह,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रमन पुंडीर सहायक निर्वाचन अधिकारी एसएस रावत उपस्थित थे।