
चमोली : बिजली हादसे में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरप्तार जिसमें-1- हरदेव लाल आर्य – अपर सहायक अभियंता जल संस्थान ,
2- पवन चमोला – सुपरवाईजर जय भूषण कंपनी पटियाला
3- महेंद्र बिष्ट – लेनमैन विद्युत विभाग गोपेश्वर और एक अपर अभियंता 4 – कुंदन सिंह रावत – विद्युत विभाग गोपेश्वर को पहले ही निलंबित किया गया है ।
वहीं कंपनी के कई उच्च अधिकारी भी पुलिस के रडार पर हैं साथ ही एसपी चमोली पदमेंद्र सिंह डोबॉल का कहना है कि इस घटना में प्रथम दृष्टा जाँच में जो दोषी पाये गये हैं उनको पुलिस ने गिरप्तार किया है और जो एसटीपी पालंट देख रही कंपनियों के उच्च अधिकारियों एवं उनके ऑफिस पटियाला , कोयम्बटूर में भी पुलिस भेजी गई है ।
आपको बतादें चमोली में नमामि गंगे परियोजना की साइट पर विद्युत करंट लगने से बुधवार को बडा हादसा हो गया था इस दुर्घटना में 16 लोगों की जाने चले गई थी और 11 लोग घायल हो गये थे । और 11 घायलों लोगों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था।