उत्तराखंड
देखिए : चमोली हाद्सा का वीडियो …
चमोली : विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण चमोली में आज 16 जाने चले गई हैं ,और 6घायल हॉस्पिटल में जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं ।
चमोली : सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से बड़ा हादसा
मरने वालों का #आँकड़ा बड़कर #16 , और #6 गंभीर घायलों को प्रशासन ने एयरलिफ्ट करवा कर rishikesh AIIMS hospital भिजवाया और 5 घायलों का इलाज गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में चल रहा है ।मरने वालों में #चमोली थाने का एसआई #प्रदीप रावत व तीन होमग्राड के जवान भी शामिल हैं और 12 लोग स्थानीय निवासी बताये जा रहे हैं ।
सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से
मरने वालों में 11 लोग एक ही गाँव हरमनी के हैं ,और इस हादसे में एक पिता पुत्र की भी मौत हुई है ….