चमोली : श्री हेमकुंड साहिब में अभी तक 51 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं जबकि अभी कपाट खुले 20 दिन ही हुए हैं आपको बता दें हेमकुंड साहिब हिमालय की अति दुर्गम यात्रा है और श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खुले थे और अभी तक रिकॉर्ड तोड़ यात्रा इस समय हेमकुंड साहिब में चल रही है जबकि इस बार हेमकुंड साहिब में अधिक बर्फबारी होने के बाद भी यात्रा में कोई कमी नहीं है खास बाद ये है कि यात्रा मार्ग का तीन किलोमीटर मार्ग पूरा का पूरा बर्फबारी से ढका हुआ है तब भी यात्रियों के उत्साह में कोई कमी देखने नहीं मिल रही है ।
पिछले दिनों हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी के पास ग्लेशियर टूटने के कारण 5लोग उसकी चपेट में आ गये थे जिसमें से 4लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था लेकिन एक महिला यात्री की जान चले गई थी लेकिन उस समय का वीडियो अब किसी यात्री द्वारा सोशल मीडिया पर चलाया गया और उसमें दिखाया गया कि हेमकुंड साहिब की यात्रा बंद करी हुई है इसमें हेमकुंड साहिब प्रबंधन समिति का कहना है कि
कुछ लोगों द्वारा यात्रा रोके जाने की गलत सूचना पोस्ट करने की कड़ी निंदा करते हैं। यात्रा बिल्कुल सामान्य है और संगत और सेवादार दोनों का साहस देखने और काबिले तारीफ है। राज्य और जिला प्रशासन सतर्क है और यात्रा को सुचारू और आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। यात्री बेहद खुश और संतुष्ट होकर दर्शन के बाद वापस आ रहे हैं। प्रबंधन संगत से अनुरोध करता है कि वे अफवाहों का शिकार न हों और सभी ट्रस्ट गुरुद्वारों से यात्रा के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकें।