उत्तराखंडशिक्षासामाजिक

नरेंद्र सिंह नेगी की 75वीं वर्षगांठ और रचनाधर्मिता की स्वर्ण जयंती पर विशेष समारोह 12 अगस्त को देहरादून में।

खबर को सुने

नरेंद्र सिंह नेगी की 75वीं वर्षगांठ और रचनाधर्मिता की स्वर्ण जयंती पर विशेष समारोह 12 अगस्त को देहरादून में।

देहरादून ; उत्तराखण्ड लोक समाज और विनसर पब्लिशिंग कंपनी के तत्वावधान में 12 अगस्त को उत्तराखण्ड के विख्यात कवि और लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी की 75वीं वर्षगांठ और रचनाधर्मिता की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजधानी देहरादून स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में संपन्न होगा।

समारोह के दौरान, वरिष्ठ साहित्यकार और आईएएस अधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा नेगी जी के गीतों पर आधारित पुस्तक ‘कल फिर जब सुबह होगी’ का लोकार्पण किया जाएगा। इस पुस्तक में लेखक ने नेगी जी के 101 प्रमुख गीतों का विश्लेषण और मीमांसा की है। पुस्तक की विशेषता इसकी विस्तृत भूमिका है, जो इसे नेगी जी पर किए गए अन्य कार्यों से अलग और विशेष बनाती है। 66 पृष्ठों में विस्तारित यह भूमिका पाठकों के लिए एक गहन अध्ययन का विषय होगी। यह पुस्तक अमेज़न पर भी उपलब्ध है और पाठकों द्वारा इसे खूब सराहा जा रहा है।

यह समारोह अपनी तरह का अनूठा कार्यक्रम होगा, जिसमें उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी विशिष्ट अतिथि होंगी। इस आयोजन में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, पूर्व डीजीपी और साहित्यकार अनिल के. रतूड़ी, संस्कृतिकर्मी डॉ. नंद किशोर हटवाल, शिक्षाविद शिवप्रसाद सेमवाल और लेखक ललित मोहन रयाल द्वारा नेगी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा।

आयोजन के दौरान नवोदित कलाकार अंजलि खरे, प्रतीक्षा बमराड़ा, रोहित चौहान, विवेक नौटियाल और शैलेन्द्र पटवाल द्वारा नरेन्द्र सिंह नेगी के चुनिंदा गीतों का प्रस्तुति की जाएगी, जो समारोह को एक नया रंग देंगे। आयोजकों ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, और यह देहरादून में अपनी तरह का विशेष कार्यक्रम होगा, जिसमें उत्तराखण्डी भाषा और संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रहे साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, और नेगी जी के प्रशंसक देशभर से सम्मिलित होंगे।

आयोजन स्थल पर नेगी जी का समग्र साहित्य, विशेषकर ‘कल फिर जब सुबह होगी’ सहित मातृभाषा पर केंद्रित अन्य पुस्तकों को विनसर पब्लिशिंग द्वारा विशेष छूट पर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि पाठक और साहित्य प्रेमी इस अद्वितीय साहित्यिक धरोहर का लाभ उठा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!