
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने चलाया वृक्षारोपण कार्यक्रम
पीपलकोटी, चमोली | 26 मई 2025:चमोली 26 मई 2025 : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सरकारी जूनियर हाई स्कूल, सियासैंण में हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाना और सतत विकास में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना था। परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा और श्री के.पी. सिंह ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
श्री अजय वर्मा ने कहा, “स्वच्छता केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रकृति के साथ संतुलन स्थापित करने का भी एक माध्यम है।” श्री के.पी. सिंह ने कहा, “एक वृक्ष लगाना छोटा कदम जरूर है, लेकिन इसका प्रभाव अत्यंत व्यापक होता है।”
इस वृक्षारोपण अभियान में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने और क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अपने पर्यावरणीय और सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।
इस अवसर पर श्री पी.एस. रावत (अवर महाप्रबंधक, प्रभारी पावर हाउस), श्री बी.एस. पुंडीर (अवर महाप्रबंधक, योजना एवं सुरक्षा), श्री वी.डी. भट्ट (वरिष्ठ प्रबंधक, प्रभारी मानव संसाधन एवं प्रशासन), श्री ओ.पी. आर्य (उप महाप्रबंधक, सीओ), श्री बलबीर गुसाईं (वरिष्ठ प्रबंधक, डैम) एवं श्री वाई.एस. चौहान (प्रबंधक, जनसंपर्क) भी शामिल रहे।