ब्रेकिंग
चमोली : श्री बद्रीनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि तय ,
श्री बद्रीनाथ जी के कपाट इस वर्ष 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे ।
बसंत पंचमी को नरेंद्र नगर टिहरी राज दरबार में निकाली गई भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने की तिथि !
नरेंद्रनगर राज दरबार में भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय होने से पहले विशेष पूजा की गई राज पुरोहित। के द्वारा ,टिहरी रियासत के अंतिम राज परिवार के महाराजा मनुजेंद्र शाह और भवानी पंवार की मौजूदगी में वसंतपंचमी के पर्व पर कपाट खोलने की रस्म शुरू की गई ।