
जिलाधिकारी ने गंगा संरक्षण समिति के कार्यों की समीक्षा की
चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला गंगा संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका, नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को नदियों के संरक्षण हेतु निर्धारित मानकों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील स्तर पर गठित गंगा संरक्षण समितियों की प्रतिमाह नियमित बैठक आयोजित किए जाने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी निकायों में सेप्टेज मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के प्रभावी अनुपालन हेतु अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के सुचारु संचालन एवं नियमित रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे गोविंद बुटोला ने जानकारी दी कि जिला गंगा संरक्षण समिति के गठन के बाद अब तक कुल 74 बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के अप्रैल माह से अब तक 9 बैठकों का आयोजन किया गया है तथा सभी बैठकों की कार्यवृत्त को जीडीपीएमएस पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड किया जा रहा है।
बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, एसडीएम आर.के. पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, एएमए तेज सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड सहित सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।



