उत्तराखंडपर्यटन

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने हेमकुंड साहिब यात्रा के पहले जत्थे को ऋषिकेश किया रवाना…

22 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट…

खबर को सुने

उत्तराखंड : 22 मई को श्री  हेमकुंड साहिब जी के कपाट खुल रहे हैं।आज ऋषिकेश से यात्रा का विधिवत आगाज हो गया है। उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले० जनरल (रिटा०) सरदार गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री  पुष्कर  सिंह धामी ने अपने कर कमलों द्वारा पंज प्यारों को सम्मानित कर उनकी अगुवाई में श्री हेमकुंड साहिब  यात्रा के पहले जत्थे को रवाना किया गया।

इसके लिये आज दिनांक 19 मई 2022 को गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट, लक्ष्मण झूला मार्ग,गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार जनक सिंह जी के साथ ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रातःकाल से ही यात्रा पर जाने के लिये संगतों का आगमन होना शुरू हो गया। गुरुद्वारा परिसर ऋषिकेश में यात्रियों के अतिरिक्त स्थानीय नागरिकों व हस्तियों के साथ धार्मिक, राजनीतिक व प्रशासनिक व्यक्तियों की उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन हुआ। राज्यपाल जी व मुख्यमंत्री जी ने दरबार हॉल में गुरु साहिब जी के सामने हाजिरी भरकर गुरुघर का आशीर्वाद प्राप्त किया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं नगर निगम ऋषिकेश की महापौर श्रीमती अनीता ममगाई ने भी दरबार हॉल में मत्था टेककर गुरु महाराज जी के सम्मुख अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। गुरमति संगीत बाल विद्यालय के विद्यार्थियों ने दरबार हॉल में उपस्थित सभी संगतों व हस्तियों को गुरबाणी कीर्तन सुनाकर निहाल किया। इसके पश्चात् महामहिम राज्यपाल व माननीय मुख्यमंत्री जी ने संगतों को संबोधित करते हुए सिख धर्म एवं श्री हेमकुन्ट साहिब जी की यात्रा से जुड़े इतिहास के संबंध में जानकारी दी तथा दोनों हस्तियों ने गुरुद्वारा ऋषिकेश से प्रस्थान करने से पूर्व गुरुद्वारा लंगर में ही पंगत में बैठकर लंगर रूपी गुरुघर का प्रसाद भी ग्रहण किया।

गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब ऋषिकेश परिसर में आज धार्मिक व राजनीतिक हस्तियां मौजूद थी जिनमें कि बाबा जोध सिंह जी निर्मल आश्रम, हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्न जी भरत मंदिर, ब्रह्ममस्वरूप ब्रह्ममचारी जी जयराम अन्न क्षेत्र, भूपेन्द्र गिरी महाराज, महंत बलबीर, गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष गोबिंद सिंह, गुरूद्वारा नानकमत्ता के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह चुग, बलजीत सोनी, गुरूद्वारा डोईवाला के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह जी के अतिरिक्त दीप शर्मा, जयेन्द्र रमोला, बचन पोखरियाल, विनोद शर्मा, एस. एस. बेदी, मदनमोहन शर्मा, श्रीमती उषा रावत, इंदर कुमार गोदवानी, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार तलवार, सरदार मंगा सिंह, विक्की सेठी, दिनेश सती आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!