खुशहाली : वर्षों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है
दिऊली गाँव में हर वर्ष बसंत पंचमी से गाँव की महिलाओं द्वारा झुमेला खेलने की परंपरा है..देखें वीडिओ
रुद्रप्रयाग : के रानीगढ़ पट्टी के ग्रामसभा दिऊली गाँव में वर्षों से चली आ रही परंपरा आज भी कायाम है दिऊली गाँव में हर वर्ष बसंत पंचमी से गाँव की महिलाओं द्वारा झुमेला खेलने की परंपरा है जो आज भी निरंतर चली आ रही है यहाँ गाँव की सभी महिलाओं द्वारा रात्रि भोजन के बाद गाँव के चौक में गोल घेरे में झुमेला का आयोजन किया जाता है जिसमें गाँव की सभी महिलायें भाग लेते हैं और झुमेला गाती हैं ये परंपरा आज भी दिऊली गाँव में जीवंत है ।
इसके पीछे मान्यताएँ हैं कि गाँव घरों में सभी लोग मनोरंजन के साथ सुख समृद्धि और खुशहाली को लेकर एक दूसरे का सुख दुःख का भी आदान प्रदान करते हैं साथ ही गाँव की बेटी और बहिनें ससुराल से मायका पहुँचती हैं उनके स्वागत व सम्मान में इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है इसके अलावा बसंत ऋतु के आगमन का भी स्वागत किया जाता है।इस मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई जिलापंचायत सदस्या शीला रावत ने ग्रामीणों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शादियों से चली आ रही परंपरा को बनाये रखना सभी की जिमेदारी है इस अवसर पर – गोदंबरी देवी ,गुड्डी देवी ,सरिता देवी ,रबीना देवी ,सोना देवी ,बीना देवी ,पुष्पा देवी ,सोभंती देवी ,अनीता देवी ,धूमा देवी ,शकुंतला देवी ,रचना देवी ,बंदना देवी ,अंजली देवी ,मंजू देवी ,माहेश्वरी देवी ,अमिता देवी ,हिमांशु ,प्रभाकर ,कपिल आदि मौजूद रहे ।