चमोली : बद्रीनाथ हाइवे पर बर्फ़ हटाने का काम बीआरओ द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ।
हनुमान चट्टी और बद्रीनाथ के बीच शीतकाल के दौरान ग्लेशियर आने से हाईवे बंद है ,जिस को हटाने का काम बीआरओ द्वारा किया जा रहा है ! हनुमान चट्टी से आगे बद्रीनाथ तक कई जगहों पर हाईवे पर बड़े-बड़े ग्लेशियर टूट कर आए हुए हैं जिनको बीआरओ मशीनों द्वारा हटा रहा है ताकि जल्द से जल्द बद्रीनाथ हाईवे खुल सके बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने कहा कि बीआरओ द्वारा हनुमान चट्टी से दूध धारा नाला तक हाईवे से पूरा ग्लेशियर हटा दिया गया है और मौसम ने साथ दिया तो दो-तीन दिन में बद्रीनाथ तक भी हाईवे से ग्लेशियर हटा दिया जाएगा ।