
उत्तराखंड : विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद भाजपा कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशियों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है.लेकिन सबसे बड़ी खबर इस समय यह है कि भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में जो मुख्य चेहरे इस समय इस चुनाव में देखे जा रहे थे वह तीनों बड़े चहरे चुनाव हार गए हैं.यानी यह भी कह सकते हैं कि भाजपा में मुख्यमंत्री के सीएम फ़ेस वर्तमान पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित आम आदमी पार्टी जो कि पहली बार उत्तराखंड में चुनाव लड़ रही थी और चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर चुकी थी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल भी चुनाव हार गए हैं.