
देहरादून: 20 दिन बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के पास विशेषज्ञ समिति ने जैंसे ही अपनी रिपोर्ट सौंपी उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने जाँच समिति के सभी बिंदुओं का संज्ञान लेते हुए सभी नियम विरुद्ध भर्तियों को निरस्त करने की सिफ़ारिश की है।
आपको बता दें तीन सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने प्रेस वार्ता कर विशेषज्ञ समिति गठित की थी जिसकी रिपोर्ट आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा यह निर्णय लिया गया ।