उत्तराखंड
देखिए वीडियो …गदेरा उफान पर फिर भी बाइक चली ….
चमोली : में दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है जिस कारण चमोली में बद्रीनाथ हाईवे सहित 18 गर्मीण सड़कें बंद हो गई हैं ।विकास खंड नंदानगर घाट को जोड़ने वाला सुतोल कनोल मोटर मार्ग भी बाधित है बारिश के चलते बरसाती गदेरा उफान पर है, और गदेरे का अधिक जल स्तर बड़ने से सड़क का कुछ हिस्सा ढह गया ,और आप देख सकते हैं वीडियो में गाँव के कुछ ऊर्जावान युवाओं ने गदेरे के ऊपर लकड़ी की बलि रख कर कैंसे बाइक को बलि के सहारे पार करवाया ।