
चमोली : जोशीमठ ,एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, जोशीमठ द्वारा राजकीय इण्टर कालेज, बड़ागांव में शैक्षिणिक सत्र 2021-2022 के 10वी.एवं 12वीं कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 08 छात्र-छात्राओं को उत्कर्ष स्कोलरशिप प्रदत्त की गई है।
इस कार्यक्रम एनटीपीसी तपोवन के परियोजना प्रभावित ग्रामों के 4 विध्यालयों एवं एक आईटीआई के कुल 35 छात्र – छात्राएँ लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ललित राणा, अध्यापक–अध्यापिकाएं, तथा एनटीपीसी के उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन)श्री निखिल गुप्ता, वरिष्ठ प्रबन्धक (सुरक्षा)श्री आर.एस.रावत एवं श्री तुषार पटले, कार्यपालक (आर एण्ड आर) एवं विद्यालय अध्यनरत छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। प्रधानाचार्य राणा द्वारा एनटीपीसी के द्वारा छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु किये गये इस सराहनीय कार्य हेतु धन्यवाद दिया गया।