चमोली : जोशीमठ उर्गम मोटर मार्ग पर सलना के पास एक टाटासूमो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है,जिसमें तीन लोग सवार बताये जा रहे हैं।दुर्घटना सुबह तीन बजे की बतायी जा रही है ,बताया जा रहा है ,कि ऊर्गम क्षेत्र में ये लोग अवैध शराब की सप्लाई करने गये थे ,इस दौरान ये हाद्सा हुआ है ।इसमें एक युवक टाटासूमो गाड़ी के नीचे फसा हुआ है ,जिसकी मौत हो गई है ।फसे हुए युवक के शव को एसडीआरएफ के जवान निकालने में जुटे हैं ।और दो घायल लोगों को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।
जोशीमठ थाने की फोर्स एवं एस0डी0आर0एफ की टीम मौके पर पहुँच चुकी है।