
चमोली : जोशीमठ कोतवाली का टैक्सी यूनियन जोशीमठ के द्वारा घेराव किया गया ,मामला जोशीमठ उर्गम मोटर मार्ग पर टाटासूमो दुर्घटनाग्रस्त को लेकर हुआ जिसमें सैकड़ों टैक्सी यूनियन के चालकों ने जोशीमठ कोतवाली का घेराव किया उनका कहना है कि जोशीमठ उर्गम मोटर मार्ग पर टाटासूमो के सड़क पर पलटने से उसके नीचे आये चालक की मौत हो गई थी और चालक का शव निकालने के बाद, सड़क पर पलटी हुई टाटासूमो को गहरी खाई में नदी के किनारे क्यों फेंका गया है ,चालकों का यह भी कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है ,और जो दो लोग घायल हुए हैं ,आखिर वो लोग कहाँ हैं ,इसको लेकर कोतवाली में काफी बबाल हुआ है ।
इस पर पुलिस का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त टाटासूमो में सवार लोग ऊर्गम क्षेत्र में लगातार अवैध शराब का धंधा करते थे ,लेकिन टैक्सी यूनियन के लोगों का कहना है कि अगर ये क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा कर रहे थे तो पुलिस और आबकारी विभाग कहाँ था। इनको पकड़ा क्यों नहीं गया ।
वहीं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी अराधना रावत का कहना है ।
कि जोशीमठ क्षेत्र सहित चमोली के दूरस्त क्षेत्रों में अवैध शराब की तस्करी होती है , जिसको रोकने के लिए विभाग द्वारा समय समय पर सगन चेकिंग की जाती रहती है । और विभाग को कई बार इसमें सफलता भी मिलती है ।और आज जो हाद्सा ऊर्गम घाटी में हुआ है उस दुर्घटनाग्रस्त टाटासूमो में भी अवैध शराब का होना पाया गया है ,जिसकी जाँच की जा रही है ।