चमोली : देश के चार धामों में से प्रमुख धाम श्री बद्रीनाथ धाम का निरीक्षण करने पहुँचे एसपी चमोली यहाँ पहुँच कर उन्होंने बद्रीनाथ यात्रा मार्ग और व्यवस्थाओं का जायजा लिया क्योंकि श्री बद्रीनाथ जी कपाट इस वर्ष 12 मई को सुबह 6 बजे खुलने हैं इसलिए एसपी चमोली अपनी टीम के साथ बद्रीनाथ धाम पहुँचे ताकि अभी से बद्रीनाथ यात्रा की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहे ।
बद्रीनाथ धाम में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु बद्रीनाथ जी के दर्शनों के लिए पहुँचते हैं ऐंसे में सभी श्रद्धालु व पर्यटकों की सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा व्यवस्था कैंसे बने उसकी को लेकर एसपी चमोली सर्वेश पंवार (IPS) अपनी टीम के साथ बद्रीनाथ धाम का दौरा किया । क्योंकि श्री बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने में कुछ ही समय शेष रह गया है ।
श्री बद्रीनाथ मार्ग में अभी भी लगभग 2 से 3 फीट बर्फ जमी हुई है ।पुलिस कप्तान चमोली अपनी टीम के साथ पैदल मार्ग से मंदिर परिसर पहुँचे जहाँ मंदिर सुरक्षा में लगे जवानों से उनका हाल – चाल पूछा उसके बाद बर्फवारी के दौरान क्षतिग्रस्त हुए थाना परिसर व पुलिस जवानों हेतु बनाए गए अस्थायी बैरकों की मरम्मत यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व करने हेतु सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
इस दौरान थानाध्यक्ष गोविन्दघाट श्री लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।