चमोली में वनों की आग अब बद्रीनाथ हाईवे तक पहुँची।
चमोली : केदारनाथ , बद्रीनाथ व अलकनंदा वनप्रभाग में अभी भी लगातार आग लगी हुई है और जंगलों की आग अब बद्रीनाथ हाईवे तक पहुँच चुकी है ।
जिससे हाईवे पर आने जाने वाली गाड़ियों को भी खतरा बना हुआ है वही आग लगने से पूरे जनपद में धुंध छाई हुई है ।
चमोली में दो सप्ताह से जंगलों में आग लगी हुई है और आग से वनों को भारी नुक़सान पहुँचा है वहीं आग से जंगली जानवरों का जीवन भी संकट में आ गया है क्योंकि जंगलों में आग लगने की वजह से जंगली जानवर रियासी क्षेत्रों में आने लग गये हैं जहां उनके जीवन को ख़तरा बना हुआ है ।
110 हैक्टेयर वनभूमि नष्ट
चमोली में आग की 120 घटनायें हो चुकी हैं और 110 हैक्टेयर वनभूमि आग की बेंट चड़ चुकी है ।हालाँकि वन कर्मियों द्वारा लगातार आग बुझाने की कोशिश भी की जा रही है लेकिन सीमित संसाधन होने के चलते वनकर्मी आग बुझाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं ।