
ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा : अलकनंदा नदी में गिरा थार वाहन।
हादसे में पाँच लोग लापता और एक महिला घायल
चमोली :ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर मूल्य गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ। एक थार वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई।इस वाहन में दो परिवारों के 6 लोग सवार थे, जिसमें सुनील और उनकी पत्नी मीनू और सुनील की पत्नी मीनू की बड़ी बहिन अनिता और तीन बच्चे शामिल हैं ।जिसमें दो बच्चे सुनील के हैं ।और एक बच्चा मीनू की बड़ी बहिन अनिता का है जो कि फरीदाबाद से आ रहे थे और रुड़की से अनिता अपनी छोटी बहन मीनू के परिवार के साथ उनकी थार गाड़ी से गौचर के लिए निकले जहाँ उन्होंने एक शादी समारोह में शामिल होना था ।
ये सभी लोग मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले हैं ।और वर्तमान में फरीदाबाद और रुड़की में रहते हैं । हादसे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
एसडीआरएफ श्रीनगर और देवप्रयाग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अनिता देवी को सुरक्षित नदी से निकाला और इलाज के लिए श्रीनगर हॉस्पिटल भेजा। अभी भी पाँच लोग लापता हैं, जिसमें सुनील और उनकी पत्नी मीनू और तीन बच्चे शामिल हैं ।जिनकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। देवप्रयाग थाना इंचार्ज महिपाल सिंह रावत ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए डीप डाइवर की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है। साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।