चमोली में टीएचडीसी टनल के अंदर बड़ा हादसा, लोको ट्रेनों की टक्कर से 44 मजदूर घायल
चमोली : टीएचडीसी (THDC) की निर्माणाधीन टनल के अंदर एक गंभीर हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, टनल के भीतर लोको ट्रेन शिफ्टिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक तरफ से एक लोको ट्रेन को शिफ्ट किया जा रहा था, जबकि दूसरी दिशा से एक अन्य लोको ट्रेन आ रही थी, जिसमें लगभग 90 मजदूर सवार थे।
टनल के अंदर सीमित जगह और समन्वय की कमी के चलते दोनों लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि उसमें करीब 44 मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद टनल के अंदर अफरा-तफरी मच गई और तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।

घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज लगातार किया जा रहा है। अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ को भी तैनात किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी ग़ौरब कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत पंवार जिला चिकित्सालय पहुंचे और वहां मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता को सभी घायलों का समुचित और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी भी घायल की हालत गंभीर पाई जाती है, तो उसे बिना देरी के एयर एंबुलेंस के माध्यम से उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा जाएगा।

प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। वहीं, टीएचडीसी प्रबंधन से भी सुरक्षा मानकों और कार्य प्रक्रिया को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है।
फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।



