उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: जिला अस्पताल को जल्द मिलेगा अपना ब्लड बैंक, स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार

खबर को सुने

देहरादून: जिला अस्पताल को जल्द मिलेगा अपना ब्लड बैंक, स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार

देहरादून | 03 जनवरी 2026

जनपद देहरादून में स्वास्थ्य सेवाएं तेज़ी से सुदृढ़ हो रही हैं।  मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों के चलते जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में अभूतपूर्व प्रगति देखने को मिल रही है। विशेष रूप से मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं को मजबूती प्रदान की जा रही है।

युद्धस्तर पर निर्माणाधीन अत्याधुनिक ब्लड बैंक

जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में ₹142.91 लाख की लागत से अत्याधुनिक ब्लड बैंक का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। यह ब्लड बैंक जिलाधिकारी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल रहा है। स्वयं जिलाधिकारी द्वारा नियमित मॉनिटरिंग और शासन स्तर पर प्रभावी समन्वय के परिणामस्वरूप इसी वित्तीय वर्ष में अस्पताल को अपना ब्लड बैंक मिल जाएगा।

ब्लड बैंक के संचालन से मरीजों और उनके परिजनों को रक्त के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में समय पर उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा।

मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई मजबूती

जिला प्रशासन के निरंतर प्रयासों से मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। 12 नवंबर 2024 को मात्र 6 बेड से शुरू हुई स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) अब दोगुनी क्षमता के साथ संचालित की जा रही है।

₹17.03 लाख की लागत से किए गए इस विस्तार के तहत यूनिट में—

  • दो मदर वार्ड
  • स्टाफ रूम
  • 24×7 सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था
    की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे सुरक्षा और देखभाल व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हुई है।

491 से अधिक नवजातों को मिला जीवनदायी उपचार

SNCU के संचालन का सकारात्मक प्रभाव स्पष्ट रूप से सामने आया है। प्रारंभिक चरण में 51 नवजातों का उपचार किया गया, जबकि जनवरी 2025 से अब तक 440 से अधिक नवजातों का सफल उपचार किया जा चुका है। इस प्रकार कुल 491 से अधिक शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला है।

नवजातों के लिए डेडिकेटेड वाहन सुविधा

नवजातों को अस्पताल तक लाने और आवश्यकता पड़ने पर उच्च स्तरीय जांच के लिए अन्य अस्पतालों में भेजने हेतु एक डेडिकेटेड वाहन की व्यवस्था की गई है। इसी के तहत नवजातों को ईको जांच के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जिससे समय पर विशेषज्ञ उपचार संभव हो सका।

मरीजों की सुविधा के लिए आधुनिक अधोसंरचना

ब्लड बैंक के साथ-साथ जिला चिकित्सालय में—

  • ऑटोमेटेड पार्किंग
  • आधुनिक कैंटीन
    का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
    इसके अतिरिक्त रक्त के आवागमन को सुगम बनाने के लिए एक डेडिकेटेड “रक्त गरुड़” इलेक्ट्रिक वाहन भी उपलब्ध कराया गया है।

जिला प्रशासन देहरादून स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। ये पहलें आमजन को सुलभ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!