उत्तराखंडदेहरादून

मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में एमडीडीए की बड़ी पहल

खबर को सुने

 

मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में एमडीडीए की बड़ी पहल

देहरादून के 8 सरकारी स्कूलों में बनेंगे आधुनिक बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट, 4.84 करोड़ रुपये होंगे खर्च

देहरादून | 7 जनवरी 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन एवं मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में एमडीडीए द्वारा शिक्षा और खेल अधोसंरचना के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इस क्रम में देहरादून जनपद के 8 राजकीय विद्यालयों में आधुनिक बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण किया जाएगा।

इस परियोजना पर कुल ₹4.84 करोड़ (484 लाख रुपये) की धनराशि व्यय की जाएगी। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करना तथा स्थानीय नागरिकों को भी आधुनिक खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।

विद्यालय स्तर पर खेल अधोसंरचना को मिलेगा बढ़ावा

एमडीडीए द्वारा यह पहल विद्यालयों में खेल संस्कृति को मजबूत करने और भविष्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रारंभिक स्तर से बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जिन विद्यालयों में खेल कोर्ट का निर्माण किया जाएगा—

  1. राजकीय इंटर कॉलेज (GIC), मियावाला – आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट
  2. राजकीय इंटर कॉलेज / राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रानीपोखरी – आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट
  3. सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, डोईवाला – आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट
  4. राजकीय इंटर कॉलेज, सेलाकुई (सहसपुर) – आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट
  5. राजकीय इंटर कॉलेज, हर्बर्टपुर – आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट
  6. राजकीय इंटर कॉलेज, सौदासरोली – इंडोर बैडमिंटन कोर्ट
  7. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड – इंडोर बैडमिंटन कोर्ट
  8. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कौलागढ़ – इंडोर बैडमिंटन कोर्ट एवं आउटडोर वॉलीबॉल कोर्ट

सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण मानकों के अनुरूप एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी का बयान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में एमडीडीए का प्रयास है कि शहरी विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास को भी समान प्राथमिकता दी जाए। विद्यालयों में खेल अधोसंरचना का विकास भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण निवेश है। खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। इन खेल सुविधाओं से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा और स्थानीय नागरिकों को भी स्वस्थ गतिविधियों के लिए उपयुक्त स्थान प्राप्त होंगे।

सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया का बयान

प्राधिकरण द्वारा सभी खेल परियोजनाओं को तकनीकी मानकों के अनुरूप क्रियान्वित किया जा रहा है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, सुरक्षा एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इन खेल कोर्ट्स से विद्यालयों में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायता मिलेगी।

एमडीडीए की यह पहल न केवल शैक्षणिक परिसरों को आधुनिक स्वरूप प्रदान करेगी, बल्कि देहरादून जनपद में खेलों के प्रति सकारात्मक और स्वस्थ वातावरण तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!