
रुद्रनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुले
चमोली : चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। बम बम भोले के जयकारों से रूद्र हिमालय गुंजायमान हो उठा है। सैकड़ों श्रद्धालु इस पावन पल के साक्षी बने हैं और छह महीने तक श्रद्धालु रुद्रनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, रुद्रनाथ में शिव के मुखारविंद के दर्शन होते हैं, जो भारत में एकमात्र चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ धाम में होते हैं। शास्त्रों के अनुसार, रुद्रनाथ में स्वर्गारोहणी यात्रा पर जा रहे पांडवों को शिव ने मुख के दर्शन दिए थे।
रुद्रनाथ की यात्रा दुर्गम मानी जाती है, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह को देखते हुए वे इस यात्रा को करने से नहीं हिचकिचाते हैं। रुद्रनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को भगवान शिव के मुखारविंद के दर्शन करने का अवसर मिलता है, जो उनके जीवन को पवित्र और धन्य बनाता है।
कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ रुद्रनाथ धाम में उमड़ पड़ी है। श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने और उनके दर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। रुद्रनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन और तीर्थ पुरोहितों द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।