देहरादून: उत्तराखंड में तापमान बड़ने के साथ ही ,प्रदेश का सियासी पारा भी बड़ गया है ।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष नए बनने के बाद विधायक हरीश धामी सहित आधा दर्जन से अधिक कांग्रेस विधायक पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं। और अब कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने बड़ा बयान दिया है । धामी का कहना है कि क्षेत्र के विकास के लिए विधायक पद से इस्तीफ़ा भी दे सकता हूँ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ सकता हूँ।जिससे क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सके ।इसके लिए वे जल्दी ही अपने कार्यकर्ताओं से राय मशवरा करेंगे। इससे पहले भी हरीश धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए भी अपनी विधायक सीट छोड़ चुके हैं ।
वहीं कांग्रेस हाईकमान के द्वारा यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनने और करन माहारा के प्रदेश अध्यक्ष बनने से सब नाराज है।
और कांग्रेस के कुछ विधायक बगावत पर उतारू हो गए हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस के आठ विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। जिसमें पांच विधायक कुमाऊं और तीन विधायक गढ़वाल के बताए जा रहे है।