चमोली : चमोली में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा और देखते ही देखते ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया हालाँकि एक सप्ताह में ये तीसरी बार बर्फबारी हो रही है जहां एक बार फरवरी महा में जलवायु में हल्की गर्माहाट शुरू हो गई थी और फिर अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिला और पहाड़ों में लागातार एक सप्ताह से रुक रुक कर बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है । इस बर्फबारी से एक बार पहाड़ों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ।
विश्व प्रशिद्ध पर्यटन स्थल औली एक बार फिर से बर्फ की आगोश में आ चुका है और अभी भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी है, ऐसे में आने वाले 24 घंटे तक पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने वाला है। चमोली के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब , फूलों की घाटी सहित औली में हो रही बर्फबारी से औली की वादियां एक बार फिर से पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, ऐसे में एक बार फिर से औली गुलजार हो सकता है, स्थानीय पर्यटन व्यवसाय और औली आने वाले पर्यटकों के लिए यह बर्फबारी सौगात साबित हो रही है, वही बर्फबारी के चलते अचानक से ठंड का प्रकोप भी पहाड़ों में बढ़ गया है।