
चमोली में अनोखा चुनावी मुकाबला: पति-पत्नी की जोड़ी ने ठोकी ताल
चमोली : लामबगड़ गांव में एक अनोखा चुनावी मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां पति-पत्नी की जोड़ी ने पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है। मीनाक्षी चौहान लामबगड़ ग्राम सभा के प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं, जबकि उनके पति वृजमोहन चौहान हनुमान चट्टी से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद के लिए मैदान में हैं।दोनों अपने चुनाव प्रचार में जोर-शोर से हिस्सा ले रहे है और गांव-गांव जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोनों एक-दूसरे के लिए वोट मांग रहे हैं और साथ में प्रचार भी कर रहे हैं। उन्होंने एक-दूसरे का पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार भी कर रहे है, जो इस चुनावी मुकाबले को और भी रोचक बना रहा है।
लामबगड़ गांव बद्रीनाथ धाम के पास स्थित है और यह हाईवे के किनारे बसा हुआ है। दोनों पति-पत्नी को अपने जीतने का पूरा भरोसा है और वे अपने प्रचार अभियान में लगे हुए हैं। अब देखना यह है कि इस अनोखे चुनावी मुकाबले में कौन बाजी मारता है और लामबगड़ गांव व हनुमान चट्टी के लोगों की पसंद कौन बनता है।