*बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गुलाबकोटी और टंगड़ी पागल नाले में देर रात हुई बारिश के बाद भारी मात्रा में मलबा आने से बंद*।
चमोली : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गुलाबकोटी और टंगड़ी पागल नाले में भूस्खलन के चलते हाईवे बंद हो गया है। देर रात बारिश के कारण पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया है । जिस कारण बद्रीनाथ राष्ट्री राज मार्ग तीन जगहों पर बाधित हो गया है ।इस क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ से मलबा आने की घटनाएं बढ़ रही हैं ।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिलहाल आवागमन बंद है, हालाँकि बीआरओ की मशीन हाईवे खोलने में जुटी हुई हैं लेकिन गुलबकोटी में भारी मात्रा में हाईवे पर मलबा आ रखा है जिस कारण हाईवे खुलने में अभी समय लग सकता है ।वही बद्रीनाथ व् हेमकुंड साहिब के आने जाने वाले यात्री जगह जगह पर फसे हुए हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं ।