चमोली : चारधाम धाम यात्रा केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए हेलीसर्विस की फ़र्ज़ी बैबसाईट बनाकर ऑनलाइन बुकिंग कर लाखों की ठगी करने वाले शातिर साईबर ठग को चमोली पुलिस ने बिहार के नवादा से गिरफ़्तार किया हैं।अभी तक 15 से 20 लाख के बीच की ठगी कर चुके 19 साल के विभीषण महतो नाम के साइबर ठग को चमोली पुलिस की टीम गिरफ्तार कर चमोली ले आई हैं,जंहा न्यायालय में पेश करने के उपरान्त ठग को न्यायालय के आदेशों के बाद न्याययिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया हैं।
बता दे क़ि उत्तरप्रदेश से बद्रीनाथ दर्शन करने आए अम्बरीश कुमार नाम के व्यक्ति ने बद्रीनाथ कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज करवाई कि हिमालयन हेली सर्विस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा केदारनाथ हेतु आँनलाईन बुकिंग के नाम पर उनके साथ 24,590 रूपये की ठगी की गई हैं।पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं संज्ञान लेकर बद्रीनाथ कोतवाली में मुक़दमा दर्ज करने के साथ ही अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीम गठित करने के आदेश दिए,अभियुक्त की फ़ोन क़ाल लाकेशन बिहार नवादा आने पर चमोली से पुलिस टीम बिहार के लिए रवाना हुई,जंहा अभियुक्त की बैंक ड़िटेल पर लगी फ़ोटो के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया।अभियुक्त के पास से पुलिस ने दो मोबाईल फ़ोन 42000 रुपए नगद, 5 अलग अलग कम्पनियो के सिम कार्ड बरामद किये गए,अभियुक्त ने कबूल किया कि वैबसाइट तैयार करने में तेलंगाना निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर की मदद ली जाती थी,वैबसाइट पर अलग अलग मोबाइल नंबर डाले गए थे ,जिनपर वह स्वयं यात्रियों से बात कर उन्हें किराये के बारे में बताकर आकउंट में पैसे मंगवाता था।