चमोली : मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार राजीव कुमार आज चमोली जनपद स्थित उत्तराखंड के सबसे दूरस्थ पोलिंग बूथ डुमक गांव पहुंचे।चमोली में जोशीमठ विकासखंड स्थित डुमक गाँव सड़क मार्ग से 18 किलोमीटर पैदल हैं।मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार राजीव कुमार और मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड सौजन्या पैदल ही 18 किलोमीटर की चढ़ाई पार कर डुमक गांव पहुंचे।इस दौरान किमाणा गांव और डुमक गांव के लोगो ने मुख्य चुनाव आयुक्त के गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।चुनाव आयुक्त के दौरे के बाद सड़क और स्वास्थ्य से महरूम क्षेत्र के लोग़ो के अंदर विकास की उम्मीद जगी हैं।
सुबह ठीक 8 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त चापर से पीपलकोटी स्थित सेमलडाला मैदान पहुँचे।जंहा ज़िलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक सहित जनपदीय अधिकारियों ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त का स्वागत किया,जिसके बाद सड़क मार्ग से चुनाव आयुक्त राजीव कुमार डुमक गाँव के लिए रवाना हुए,उर्गम घाटी के सड़क मार्ग पर स्थित किमाणा गांव के लोगो ने चुनाव आयुक्त का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।जंहा से 18 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बाद चुनाव आयुक्त डुमक गांव पहुंचे।उत्तराखंड की मुख्य चुनाव आयुक्त सौजन्या ने कहा कि डुमक उत्तराखंड का सबसे दूरस्थ पोलिंग बूथ हैं,इस बूथ पर क्या क्या समस्यायें और चुनौतियाँ हैं जिसको देखने के लिए पर देश के मुख्य चुनाव आयुक्त स्वयं डुमक गाँव पहुँचे हैं,ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा ले सके।
18 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बाद ड़ुमक गाँव पहुँचे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि देश में कई ऐसे दूरस्थ पोलिंग स्टेशन हैं, जंहा के लिए पोलिंग पार्टियों को 3 दिन पहले ही रवाना कर दिया जाता हैं,उत्तराखंड का भी सबसे दूरस्थ पोलिंग स्टेशन डुमक हैं,यंहा आने का सबसे बड़ा मक़सद यह हैं कि दूरस्थ क्षेत्रों हमारी जो पोलिंग पार्टियाँ जाती हैं उनका हौसला बढ़े,साथ ही ग्रामीणो में भी मतदान के प्रति उत्साह रहे,कहा कि दूरस्थ पोलिंग बूथ होने के बावजूद भी डुमक पोलिंग बूथ पर 80 प्रतिशत मतदान होता हैं ,यह उन लोगो के लिए मैसेज हैं जो शहर में रहकर भी वोट नहीं देते।