उत्तराखंडशिक्षा

सिविल जज सीनियर डिवीजन सिमरनजीत कौर पहुँची गाँव-गाँव आम जन को दे रही विधिक जानकारी ..देखें वीडियो

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरूक..

खबर को सुने

चमोली : पैनइंडिया अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज सीनियर सिमरनजीत कौर ने समाज के कमजोर वर्गों जो आर्थिक या अन्य निर्योग्यता के कारण न्याय प्राप्त करने से वंचित रहते हैं उनको निशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराना तथा सुलभ एवं सस्ते न्याय की व्यवस्था करने के लिए दशोली प्रखंड के किलोडी गांव एवं जिला मुख्यालय के विकास नगर हल्दापानी वार्ड में शिविर का आयोजन किया ।

विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज सीनियर सिमरनजीत कौर ने कहा कि हमारा संविधान प्रत्येक व्यक्ति को गरिमामय जीवन जीने के लिए अधिकार प्रदान करता है इसलिए उन्हें कई अधिकार प्राप्त हैं उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का शोषण एवं उत्पीड़न नहीं होना चाहिए इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को विधिक जानकारी होनी नितांत आवश्यक है उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों की जानकारी विस्तृत रूप से लोगों को समझाया साथ ही उन्होंने पैनइंडिया अभियान के तहत जनपद के सभी गांव में पैरा लीगल स्वयंसेवकों के माध्यम से घर घर जाकर लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में अवगत कराने पर भी बल दिया और कहा
कि देश में विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है साथ ही समाज में महिलाओं वृद्धजनों भूतपूर्व सैनिकों शारीरिक कमजोरी के कारण असमर्थ व्यक्तियों एवं असहाय और निर्मल वर्ग के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विधिक सेवा समितियों के माध्यम से जनमानस को सुलभ न्याय सुनिश्चित किया जाता है।

इस अवसर पर पैरा लीगल स्वयंसेवक एवं हिमाद समिति के सचिव उमाशंकर बिष्ट ने कहा कि विगत 31 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अभियान संचालित कर लोगों को विधिक जानकारी के साथ ही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं बच्चों और महिलाओं संबंधित विभिन्न कानून के बारे में घर घर जाकर जागरूक किया जा रहा है साथ ही उन्होंने पोस्टर और बैनर के माध्यम से समुदाय में विधिक जागरूकता के लिए पैरा लीगल स्वयंसेवक के संदर्भ में भी अवगत कराया उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि सामाजिक संगठनों के सदस्य महिला संगठनों के पदाधिकारियों स्वयं सहायता समूह के सदस्यों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी लोगों को विधिक जानकारी दी जा रही है उन्होंने समाज की सभी व्यक्तियों से अनुरोध किया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की दिशा निर्देशानुसार संचालित इस अभियान में सहयोग देकर समाज की कमजोर एवं निर्बल वर्गों को विधिक रुप से सशक्त करने में अपना योगदान प्रदान करेंगे इस अवसर पर अध्यापिका जया चौधरी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संचालित यह अभियान समाज को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा अभियान में बाल कल्याण समिति की सदस्य उषा रावत अधिवक्ता गीता बिष्ट पैनल अधिवक्ता शंकर सिंह मनराल सामाजिक कार्यक्त्री अनीता नेगी ,उम्मा थपलियाल हिमाद समिति के दीपक नेगी सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।

वहीं शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और विधिक जानकारी के लिए जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने धन्यवाद किया ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!