
श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी
चमोली, 05 नवंबर 2025 : जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने बुधवार को श्री नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्री लाटू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना कर आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा के सफल आयोजन की कामना की।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत वाण, लोहाजंग और मुंदोली में बैठक आयोजित की गई। बैठक में यात्रा मार्ग पर आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सीडीओ को यात्रा मार्ग में आने वाले स्कूल, गेस्ट हाउस, पंचायत भवन, होमस्टे आदि संपत्तियों की मैपिंग कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थलों का चिन्हिकरण, हेलीपैड से अप्रोच रोड, तथा यात्रा के दौरान खाद्यान आपूर्ति बनाएं रखने हेतु के भंडारगृह की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अस्थायी टेंट कॉलोनी, बिजली, पानी और नेटवर्क की व्यवस्थाएं तय समय पर पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सीएमओ को यात्रा के दौरान हेल्थ स्क्रीनिंग और अस्थायी अस्पताल की स्थापना करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरी यात्रा अवधि में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को प्रभावी रूप से लागू करने पर भी बल दिया।
पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि इस बार यात्रा में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, ऐसे में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर सीसीटीवी की व्यवस्था करने पर विचार किया जायेगा, और दुरस्थ क्षेत्रों में पुलिस चौकियों की स्थापना की जाएगी।

ग्राम प्रधान वाण नंदुली देवी ने कहा कि वाण के आगे निर्जन पड़ाव शुरू हो जाते हैं, जहां सबसे अधिक जनदबाव होता है। ऐसे में रहने, भोजन, स्वास्थ्य, पार्किंग और शौचालय की बेहतर व्यवस्था की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्य ग्राम सभा की सहमति से गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि श्री नंदा देवी राजजात यात्रा के सफल आयोजन हेतु स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यात्रा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी और यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं।




