
चमोली में विधायक निधि योजना में गड़बड़ी: 3 अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश
चमोली : जिले में विधायक निधि योजना के तहत सार्वजनिक कक्ष निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाई गई है। यह मामला राजेन्द्र सिंह भण्डारी, पूर्व विधायक बद्रीनाथ विधानसभा, जिला चमोली द्वारा दिनांक 04 दिसम्बर 2024 को भेजे गए शिकायती पत्र संख्या मैमो/2024-25 के संबंध में सामने आया है।
जिसमें ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत की जांच कराने के निर्देश दिए थे । और मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी के माध्यम से जांच करवाई। जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत नैल ऐथा में विधायक निधि योजना के तहत सार्वजनिक कक्ष निर्माण कार्य में गड़बड़ी हुई है। जांच में यह भी पाया गया कि सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
जांच में पाया गया कि लगभग 2 लाख रुपये का दुरुपयोग किया गया है। इस मामले में 3 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।इन अधिकारियों में –
• तत्कालीन खंड विकास अधिकारी पोखरी पन्ना लाल
• तत्कालीन कनिष्ठ अभियन्ता लघु सिंचाई कर्णप्रयाग नारायण प्रसाद टम्टा
• तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी पोखरी महावीर लाल बैनोला
इन अधिकारियों से सरकारी धन की वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।